प्रेमी ने धोखा दिया, ट्रेन से कटने पहुंची युवती,

BareillyLive. भमोरा। निकाह का झांसा देकर एक युवक थाना क्षेत्र की एक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। जब युवती ने उससे निकाह का दबाव बनाया तो वह मुकर गया। परेशान युवती अपनी जान देने के लिए रविवार देर रात रेलवे लाइन पर पहुंच गयी। उसे गेटमैन ने बचाकर परिवार को सौंपा।

युवती का आरोप है सजातीय एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग था। वह लड़का निकाह के नाम पर उसका शारीरिक शोषण करता रहा है। जब भी निकाह को कहती वह टाल जाता। युवती ने आरोप लगाया कि इसी दौरान युवक ने पढ़ाई के नाम पर 2 लाख रुपये भी एेंठ लिये हैं।
इसके बाद जब युवती ने निकाह की बात कही तो युवक मुकर गया। इस पर युवती देर रात विशारतगंज थाना क्षेत्र के रेलवे लाईन पर पहुॅची, शायद ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच गेट मैनां ने उसे देखा और पकड़कर पूछताछ की। फिर उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया। परिवार वालों ने थाना पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने दो दिन का समय मांगा है। इसी बीच निकाह की बात भी कही है।

By vandna

error: Content is protected !!