बरेली में मिले 6 और कोरोना पॉजिटिव, CoronaVirus updates,

बरेली। बरेली जिले में कोरोना का प्रकोप लोगों को अपनी चपेट में लेता ही जा रहा है। मंगलवार को बरेली में 42 नये कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें 300 बेड अस्पताल के फ्लू कार्नर के डाक्टर की रिपोर्ट भी कोरोना पाजिटिव मिली है। आज आईवीआरआई से 17 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पाजिटिव आई है। इसके साथ ही 22 मरीजों में प्राइवेट लैब ने कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। साथ ही 3 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ट्रू नैट मशीन से आयी है।

सीएमओ डा. वीके शुक्ल ने बताया कि 42 नये संक्रमितों में डा. संजय दिवाकर भी हैं। वह 300 बेड अस्पताल में कोविड-19 ड्यूटी कर रहे थे। बताया सैम्पल रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उनके संपर्क में आये स्टाफ को क्वारंटीन कर दिया गया है। प्राइवेट लैब की जांच में पाजिटिव आये लोगों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।

By vandna

error: Content is protected !!