बरेली ,कोविड-19 अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ कोरोना मरीज ने शुरू की भूख हड़ताल, srms medical college,, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज,

बरेली। कोविड-19 मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ कोरोनो मरीज ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। मामला बरेली के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज का है। मरीज शोभित सक्सेना एक व्यापारी नेता है और उन्होंने अपना वीडियो बनाकर भेजा है।

बता दें कि 2 दिन पूर्व बरेली के व्यापारी नेता शोभित सक्सेना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। उन्हें एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज उनके प्राइवेट खर्चे पर भर्ती कराया गया था। शोभित ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लोगों से सुरक्षित रहने, मास्क लगाने की अपील भी की थी।

आज बुधवार को शोभित सक्सेना ने कोविड-19 अस्पताल से नया वीडियो जारी किया है। उसमें शोभित सक्सेना ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोली है। साथ ही व्यवस्थाएं सुचारु होने तक भूख हड़ताल का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां आदमी कोरोना से भले ही न मरे लेकिन स्टाफ की लापरवाही और अव्यवस्था से जरूर मर जाएगा।

हालांकि शोभित सक्सेना ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर संतुष्टि जाहिर की है लेकिन रुपये खर्च करने के बावजूद समय पर खाना और नाश्ता नहीं मिल रहा है। शोभित का आरोप है कि निजी खर्चे पर भर्ती होने के बावजूद कल न चाय दी गयी और न ही दूध दिया गया। इसके अलावा दवा खिलाने का भी कोई समय निर्धारित नहीं है।

By vandna

error: Content is protected !!