बरेली, सीबीएसई रिजल्ट, एसआर इंटरनेशनल स्कूल,sr international school,

बरेली। बुधवार को सीबीएसई की रिजल्ट आ गया। बरेली के एसआर इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। छात्रा श्रेया बंसल 98 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल टॉपर बनी हैं। दूसरे स्थान पर अर्नव सक्सेना ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 96.8 फीसदी के साथ यशवर्द्धन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

95 प्रतिशत से ज्यादा लेकर आए 12 छात्र

स्कूल के 16 छात्र 95 प्रतिशत से ऊपर अंक लेकर आए हैं। इनमें हितांश दीक्षित ने 96.4, उदिति सिद्धू ने 95.8, प्रांजल भारद्वाज ने 95.6, ऋषभ राज, लक्ष्य अग्रवाल ने 95.4, तनिष्क साहू, आर्यमान और आयुष आनंद ने 95.2 और वैदेही सिंह ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। इन्हें जोड़कर कुल 29 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं।

अनेक बच्चों ने प्राप्त किये 100 में 100

एसएसटी में वैदेही सिंह, यशवी सिंह और अर्नव सक्सेना ने 100 नम्बर हासिल किए हैं। वहीं अर्नव सक्सेना ने मैथ्स में 100 नम्बर प्राप्त किए हैं।
इसके अलावा हिन्दी में उदिति सिद्धू और श्रेया बंसल ने 100 नम्बर हासिल किए हैं। उदिति ने बताया कि यह लेखन शैली में सुधार से संभव हो सका। हमारे शिक्षकों ने विचारों को अच्छे तरीके से अभिव्यक्त करना सिखाया।

शिक्षक डॉ पंकज मिश्र, कमलेन्द्र तिवारी और साधना अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां हिन्दी साहित्य, व्याकरण और रचनात्मक लेखन अलग-अलग शिक्षकों ने पढ़ाया। इससे बच्चों में हिन्दी के प्रति रुचि जागृत हुई है।

स्कूल की एमडी रूमा गोयल ने सभी सफल विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।

By vandna

error: Content is protected !!