नई दिल्ली। (Breakless Corona in India) भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बिना ब्रेक की गाड़ी की तरह सरपट दौड़ रहा है। गुरुवार को इसने नया रेकॉर्ड बना दिया। इसकी रफ्तार ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी एजेंसियों के साथ ही सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। हालात किस कदर बिगड़ रहे हैं, इसका अंदाजा पिछले 24 घंटे में नए संक्रमित मामलों की संख्या से लगाया जा सकता है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 32695 मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 606 मरीजों की मौत हुई है
इन नए ममलों के साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 9, 68, 876 हो गए हैं। यह महामारी अब तक 24915 लोगों की जान ले चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों का औसत भी सबसे बेहतर है और रिकवरी रेट बढ़कर 63.25 प्रतिशत हो गया है। अब तक 6,12,814 मरीज इस महामारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
चिंता की बात यह है कि पिछले चार दिन से देश में लगातार 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे जो आज 30 हजार के पार पहुंच गए। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 7,975 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,75,640 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 233 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 10,928 हो गई है.।
कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 99 डॉक्टरों की मौत
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कहा कि देश में कोरोना वाययरस से अब तक 99 डॉक्टरों की मौत हुई है। मृतकों में 73 डॉक्टरों की उम्र 50 साल से अधिक थी, 19 की उम्र 35-40 के बीच थी और 7 डॉक्टर 35 साल से कम उम्र के थे। आईएमए के राष्ट्रीय कोविड रजिस्ट्री डाटा के मुताबिक, कोरोना वायरस से कुल 1302 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं।
आईएमए ने कहा है, “आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि कोविड-19 से वरिष्ठ और युवा डॉक्टर समान रूप से संक्रमित हो रहे हैं वरिष्ठों के बीच मृत्यु दर ज्यादा है। इससे सबक लेने की जरूरत है। अस्पताल के भीतर नियम और अनुशासन का पालन होना चाहिए।”