लखनऊ। (UP BEd Entrance Exam Date 2020) बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए राज्य प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित की गई नई तारीख पर उच्च शिक्षा विभाग ने बुधवार को अपनी मुहर लगा दी। पहले यह परीक्षा 29 जुलाई को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर इसे आगे बढ़ा दिया गया।

अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस. गर्ग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और रजिस्ट्रार को निर्देश दिए हैं कि वे संशोधित प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी पुख्ता रखें। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 5 सितंबर को घोषित किया जाएगा जबकि काउंसिलिंग 21 सितंबर को शुरू होगी। 19 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक बीएड की खाली सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन किए जाएंगे। 26 अक्टूबर से ही बीएड का नया शैक्षिक सत्र भी शुरू होगा।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तारीख सबसे पहले 8 अप्रैल 2020 निर्धारित की गई थी। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अब तक इसे तीन बार स्थगित किया जा चुका है। 8 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा कोस्थगित करके इसे 22 अप्रैल को आयोजित किया जाना था लेकिन बढ़ते संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसे दोबारा से स्थगित कर दिया गया। बाद में 29 जुलाई 2020 की तिथि तय की गई।  अब इस फैसले को पुनः वापस लेते हुए नई तिथि तय कर दी गई है।

error: Content is protected !!