दिल्ली। सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर के खाली पदों को भरने का निर्णय लिया है। उसने इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मंगाए हैं। विवि की ओर से जारी विज्ञप्ति के अन्र्तगत कुल 52 पद भरे जाने हैं जिनमें प्रोफेसर के 04 पद, सहायक प्रोफसर के 30 पद और एसोसिएट प्रोफसर के 18 पद शामिल हैं।
इनमें एससी वर्ग के 03, एसटी वर्ग के 06 व अन्य पिछड़ा वर्ग के 15 और सामान्य वर्ग के कुल 28 पद शामिल हैं। विज्ञापित पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से परास्नातक व संबंधित विषय में नेटध् पीएचडी डिग्री का होना आवश्यक है। इन पदों पर विश्वविद्यालय और राज्य सरकार के नियमों के अनुसार चुने गए उम्मीदवारों के लिए वेतनमान निर्धारित किया जाएगा।
ऐसे करना है आवेदन :-
विज्ञापित पदों पर केवल ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। एससी और एसटी आवेदकों के लिए आवेदन निःशुल्क है। विवि ने आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 01 जून, 2015 निर्धारित की है। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का डिमांड ड्रॉफ्ट रजिस्ट्रॉर, सरदार पटेल यूनिवर्सिट वल्लभ विद्यानगरष् के पक्ष में बनवाकर जमा करना होगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र को भरें व साथ में निर्धारित डिमांड ड्रॉफ्ट और जरूरी शैक्षिक दस्तावेजों की प्रतियों को संलग्न कर ‘रजिस्ट्रॉर, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, वल्लभ विद्यानगर-388120‘ के पते पर भेजें। आवेदन करने के लिए या किसी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.spuvvn.edu/careers पर लॉग ऑन करें।