कोलंबो। श्रीलंका की पुलिस और सेना ने दावा किया है कि ईस्टर पर हुए आत्मघाती बम धमाकों में शामिल सभी इस्लामिक चरमपंथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है अथवा उनका अंत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश अब सुरक्षित है और सामान्य होने की ओर अग्रसर है। 21 अप्रैल को हुए इस हमले में 257 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 500 लोग घायल हुए थे।

त्रिस्तरीय कमांडर्स और पुलिस प्रमुखों ने सोमवार देर रात आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस बात के उपाय किए जा रहे हैं कि विशेष सुरक्षा योजना को लागू किया जाए। कार्यकारी पुलिस महानिरीक्षक चंदाना विक्रमसिंघे ने कहा कि उन सभी लोगों को पकड़ा जा चुका है अथवा मार दिया गया है जिनका प्रत्यक्ष संबंध तीन गिरजाघरों और तीन पांच सितारा होटलों में हुए आत्मघाती हमलों से था। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए सभी विस्फोटकों का संबंध संभवतयः स्थानीय इस्लामिक संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) से है। हालांकि विक्रमसिंघे ने यह नहीं बताया कि कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है पर पुलिस प्रवक्ता रूवान गुणाशेखर ने सोमवार को ही कहा था कि नौ महिलाओं समेत 73 लोगों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है। रूवान गुणाशेखर ने यह भी कि कि आपराधिक जांच विभाग ने इस जमात से संबंधित 14 करोड़ डॉलर की नगदी एवं सात अरब की अन्य परिसंपत्तियां की पहचान की है।

आपको याद होगा कि खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। 

error: Content is protected !!