subrat roy sahara1नई दिल्ली। सहारा प्रमुख सुब्रत राय के मामले में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो रही है। सेबी यदि सहारा समूह की तरफ से मुहैया कराई गई बैंक गारंटी की पुष्टि करता है और वह सुब्रत राय की रिहाई पर आपत्ति नहीं जताता है तो उनकी रिहाई का रास्ता खुल सकता है। सेबी ने सहारा के ऊपर कुल 39 हजार करोड़ रुपये का बकाया होने की बात कही है।

पिछली सुनवाई के दौरान सहारा समूह ने आश्वासन दिया था कि रिहाई के लिए जरूरी बैंक गारंटी का इंतजाम बुधवार तक कर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय को जमानत देने के लिए 10 हजार करोड़ रूपये सेबी के पास जमा कराने की शर्त रखी है। इसमें से सुब्रत राय को आधी रकम नकद जमा करानी है। शेष रकम की बैंक गारंटी देनी है।

इस मामले पर हो रही है सुनवाई-

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपये न चुकाने के मामले में 4 मार्च 2014 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। सहारा की ओर से निवेशकों की रकम लौटाने के कई प्रस्तावों को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है।

सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय जेल से बाहर आ सकते हैं। समूह ने शुक्रवार को कहा था कि वह सुब्रत राय को छुड़ाने के लिए जमानत की बची हुई रकम भरने को तैयार है। subrat roy saharaइस पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों जस्टिस टीएस ठाकुर, एके सिकरी व एआर दवे की खंडपीठ ने कहा- अगर सहारा समूह जमानत के 10,000 देने के लिए तैयार भी हो जाता है तो सहारा निवेशकों को कितना पैसा लौटाएगा इस विवाद को सुलझाने की जरूरत है। खंडपीठ ने कहा कि हम बैंक गारंटी लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके साथ शेष रकम कैसे मिलेंगी, हम इसको भी देखेंगे।

इससे पहले शीर्ष अदालत ने 31 अगस्त, 2012 के आदेश में सहारा समूह को 15 फीसद ब्याज के साथ निवेशकों के 24,000 करोड़ रुपये रिफंड करे। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ‘सेबी‘ ने बैंक गारंटी का ड्राफ्ट मंजूर कर लिया है। सेबी के वकील अरविंद दत्तार ने कहा जमानत की राशि के साथ बाकी बची हुई रकम कब दी जाएगी, यह भी तय करना जरूरी है।

कोर्ट ने उनकी दलील मान ली। कोर्ट ने कहा- अगर सहारा समूह के शेष रकम नहीं दे पाने की स्थिति में सेबी बैंक गारंटी को भुना लेगा। समूह की ओर से कहा गया कि अगले हफ्ते जमानत की पूरी रकम भर दी जाएगी। सहारा ने अब तक सुप्रीम कोर्ट में 3,000 करोड़ रुपये जमा किए हैं। कोर्ट ने सुब्रत राय को 10,000 करोड़ रुपये जमाकर जमानत लेने का आदेश दिया है। इसमें से 5,000 नकद और 5,000 बैंक गारंटी के तौर पर देने होंगे। सहारा समूह ने सुब्रत राय को जमानत दिलाने के लिए रकम इकठ्ठा करने की खातिर विगत में कई असफल प्रयास किए हैं।

By vandna

error: Content is protected !!