dhoni-viratमुंबई। अब टीम इंडिया के वनडे और टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और टेस्ट टीम के कैप्टन विराट कोहली को बांग्लादेश दौरे पर जाना ही पड़ेगा। बीसीसीआई ने दोनो दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी कैंसिल कर दी है।

मीडिया सूत्र बताते हैं महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने बांग्लादेश सीरीज पर नहीं जाने के लिए बीसीसीआई से गुजारिश की थी, लेकिन बीसीसीआई ने छुट्टी नहीं दी। विश्व कप-2015 के बाद यह भारतीय टीम का पहला विदेश दौरा है।

बता दें कि भारतीय टीम एक टेस्ट और तीन वनडे खेलने के लिए बांग्लादेश दौरे पर जून में जाएगी। 10 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच में पहला टेस्ट मैच होगा। इसके बाद टीम इंडिया तीन वनडे खेलेगी, जो कि 18, 21 और 24 जून को खेले जाएंगे। गर्मी को देखते हुए यह तीनों मैच डे-नाइट होंगे और मीरपुर में होगा।

By vandna

error: Content is protected !!