इलाहाबाद। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर पर बुधवार को एक दृष्टिहीन छात्रा ने शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया । गुरुवार को विरोध करने गए छात्रों को प्रोफेसर अपने घर एक और छात्रा के साथ अर्धनग्न अवस्था तो उन्होंने उसकी जमकर पिटाई की। छात्र प्रोफेसर के कपड़े फाड़कर मारते हुए उसे थाने ले गए। थाने में पहले तो छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया लेकिन बाद में पुलिस अधीक्षक के सामने अपने बयान से पलटकर उल्टे छात्रों पर आरोप लगाने लगी।
आरोपी इलाहबाद यूनिवर्सिटी में संगीत विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं। बुधवार को एक दृष्टिहीन छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इससे छात्र आक्रोशित हो गए। अगले दिन छात्र इसका विरोध करने प्रोफेसर के घर पहुंचे तो वहां वह एक दूसरी छात्रा के साथ अर्धनग्न अवस्था में मिला। अर्धनग्न अवस्था में मिली छात्रा यूनिवर्सिटी से संगीत में एमए कर रही है। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर छात्रों ने प्रोफेसर की पिटाई शुरू कर दी।
छात्र तौलिया पहने प्रोफेसर को उसके कर्नलगंज स्थित घर से मारते हुए थाना ले गए। थाने के बाहर तमाशा देखने वालों की भीड़ लग गई। प्रोफेसर के साथ छात्रा भी थी। छात्र प्रोफेसर को जेल भेजने की मांग कर रहे थे। इसी बीच कुछ छात्रों ने उसे थाने में भी मारना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी ने उन्हें ऐसा करने से रोका और वहां से उन्हें भगाया।
पीड़ित छात्रा ने लिखाई शिकायत
पीड़ित छात्रा ने थाने में लिखित बयान दिया कि धर्मपाल ने उसे अपने घर बुलाया था। उसने कहा कि जैसे ही वह कमरे में गई, आरोपी उसके कपड़ा उतारने की कोशिश करने लगा। कर्नलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर मुकदमा दायर किया जाएगा। पीड़ित छात्रा अपना बयान बदलती है, तो इसके बाद नए सिरे से कार्रवाई की जाएगी।
बाद में बयान से पलटी छात्रा
वहीं, बाद में पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के अनुसार पीड़ित छात्रा ने बताया कि कुछ छात्रों के कहने पर वह प्रोफेसर के घर गई थी। इसके बाद छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला संदेहास्पद लग रहा है। महिला पुलिस छात्रा से पूछताछ कर रही है। छात्रा और प्रोफेसर की कॉल डिटेल निकाली गई है। जनवरी से अब तक उनके बीच केवल चार बार बात हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छात्रों ने सहायक प्रोफेसर के साथ मारपीट की है। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।