पंचांग 17 जुलाई 2019 बुधवार, माह,श्रावण, तिथि, प्रतिपदा , नक्षत्र , उत्तराषाढा,शुक्ल ,योग, विश्कुम्भ, वार,बुधवार,bareillylive,bareillynews,bareillyki aawaz,

earthquike 2नेपाल। नेपाल में शुक्रवार को भूकंप  के झटके महसूस किये गये। भारतीय मौसम विभाग ने एक बयान में बताया कि सुबह सात बजकर 13 मिनट पर आये।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई। नेपाल में मंगलवार को आए तीव्र भूकंप से मरने वालों की संख्या 117 तक पहुंच चुकी है।

यूएस जिओलॉजिकल एजेंसी के मुताबिक इसका केंद्र भरतपुर के उत्तर-पूर्व में 32 किलोमीटर बताया गया है। भूकंप का केन्द्र 27.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84. 7 डिग्री पूर्वी देशान्तर पर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

By vandna

error: Content is protected !!