aap vs mahila ayog aap vs mahila ayog1

दिल्ली। आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह को अब बर्खास्त करने की तैयारी है। मीडिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली सरकार ने कुमार विश्वास के मुद्दे को लेकर बरखा सिंह को एक नोटिस भेजा है। जबकि बरखा सिंह ने इस मामले में अभी तक कोई नोटिस नहीं मिलने की बात कही है।

प्रकरण के हवा में आने के बाद बरखा ने उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि उनके खिलाफ अनुचित और आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट करने के पीछे विश्वास का ही हाथ है।

By vandna

error: Content is protected !!