इलाहाबाद। एक स्टूडेंट के साथ यौन शोषण के आरोपी इलाहबाद यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ दो और लड़कियों ने शिकायत की है। इन दोनों लड़कियों ने मीडिया को असिस्टेंट प्रोफेसर का कैरेक्टर खराब बताया। उन्होंने बताया कि वह ट्यूशन के बहाने स्टूडेंट्स को फांसने की कोशिश पहले भी करता रहा है।
मालूम हो कि असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ यूनिवर्सिटी की एक दृष्टिहीन छात्रा ने बुधवार को यौन शोषण करने की कोशिश की शिकायत की थी। गुरुवार को तमाम छात्र विरोध करने धर्मपाल के घर पहुंचे तो वह एक अन्य छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला था। जिसके बाद छात्र उसकी पिटाई करते हुए थाने ले गए थे। लेकिन थाने में छात्रा के बयान से पलट जाने के बाद पुलिस मामले की जांच करने की बात कही थी।
लगाए आरोप-
संगीत विभाग की एक स्टूडेंट ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर आरोप लगाया कि वह ट्यूशन के बहाने स्टूडेंट्स को अपने घर बुलाता था और फिर उनके साथ आपत्तिजनक हरकतें करता था। इस स्टूडेंट ने आरोप लगाया कि जिस लड़की को प्रोफेसर के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया था, उसने दबाव में आकर बयान बदला है। उधर, प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली ब्लाइंड स्टूडेंट ने पुलिस को लिखित शिकायत तो नहीं दी है लेकिन मीडिया के सामने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर की हरकतों के चलते वह उसकी दो बार पिटाई भी कर चुकी है। इस स्टूडेंट के पिता भी इसी यूनिवर्सिटी में कर्मचारी हैं। आरोपी प्रोफेसर इस स्टूडेंट को उसके पिता को नौकरी से निकलवा देने की बात कहकर धमकता था। स्टूडेंट का ये भी आरोप है कि उसने इस बारे में विभाग के हेड से भी शिकायत की थी, लेकिन वो चुप्पी साध गए।