लखनऊ। संभल जिले में बसपा मुखिया मायावती के जन्मदिन पर कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से गोबर का केक काटे जाने की खबर है। इस मामले के बाद अदालत के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ नामजद और 8 अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
संभल के कोतवाल अनिल मिश्रा के हवासे से बताया गया है कि 15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के जन्म दिन था। इस दौरान कोतवाली स्थित शंकर चैराहे पर कुछ लोगों ने गोबर और मिट्टी का केक काटकर दलित विरोधी नारे लगाए थे। उन्होंने कि केक काटने वाले लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अमर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने मुकदमा दायर किया था। जिस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय मुरादाबाद के आदेश पर रविवार शाम सात लोगों के खिलाफ नामजद और 8 अज्ञात के खिलाफ के विरूद्ध धारा 323, 504, 506 अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।