दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार अपनी पहली सालगिरह का जश्न बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की है। गुरुवार से शुरू होकर यह जश्न एक हफ्ते तक चलेगा। सरकार अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड भी बनवा रही है जो 26 मई से पहले तैयार हो जाएगा।
यह रिपोर्ट कार्ड पार्टी के 10 करोड़ सदस्यों में बांटा जाएगा। इसके अलावा 11 मंत्रालयों की उपलब्धियों पर अलग से samwad नाम की बुकलेट छपवाई जा रही है। विदेश दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह वरिष्ठ मंत्रियों की अपने घर पर बैठक बुलाई।
इसमें सरकार की सालगिरह से जुड़े ये तमाम फैसले लिए गए। इसके बाद 22 मई को वित्त मंत्री अरुण जेटली प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उपलब्धियां बताएंगे। इससे पहले गुरुवार को ही बीजेपी प्रवक्ताओं के लिए मीडिया वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। 23 तारीख को गृह मंत्री राजनाथ सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
25 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मथुरा में रैली करेंगे। पार्टी 26 तारीख को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। 27 को निर्मला सीतारमन और स्मृति ईरानी, 28 को पीयूष गोयलए 31 को सुषमा स्वराज, 2 जून को राधामोहन सिंह और 3 जून को नितिन गडकरी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।