शारदीय नवरात्र मां कूष्मांडा,Navratra 2019 ,worship Maa Kushmanda,मां कूष्मांडा की पूजा मंत्र,
smart city : Concept Pic
smart city : Concept Pic

BAMC @ 38000

लखनऊ, 29 जुलाई। प्रदेश सरकार ने आज बुधवार को सूबे में बनने वाले स्मार्ट सिटी के नामों की घोषणा कर दी। इसमें अपने बरेली को नाम चौथे स्थान पर है। स्मार्ट सिटी के लिए सूबे के 13 शहरों का चयन किया गया है। इन शहरों में ज्यादातर ससम्मान श्रेणी के अंक मिले हैं। अब इन शहरों का विकास स्मार्ट सिटी की तरह से किया जा सकेगा। जिससे यह शहर स्मार्ट सिटी की तर्ज पर चमकेंगे।

आज इन शहरों के चयन के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई। जिसमें अलीगढ़, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, झांसी, आगरा, इलाहाबाद, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, रामपुर व मेरठ को शामिल किया गया है। सर्वे में इन शहरों को 90 से 75 फीसद तक अंक मिले हैं।

By vandna

error: Content is protected !!