इस्लामाबाद, 28 जुलाई। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि 15 जुलाई को नियंत्रण रेखा के पास गिराए गए ड्रोन का संचालन भारतीय सेना कर रही थी। सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि ड्रोन से निकाली गए ‘विजुअल’ या छवियां इंगित करती हैं कि क्वाडकॉप्टर भारतीय चौकी से उड़ा था।
पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कल एक बयान में दावा किया था कि शुरू में क्वाडकॉप्टर नियंत्रणरेखा के नजदीक बना रहा और इस दौरान उसका रूख नियंत्रण रेखा के पाकिस्तानी तरफ रहा। उसके बाद उसने नियंत्रण रेखा पार किया और पाकिस्तानी चौकी की तस्वीर ली। पाकिस्तानी सेना ने 15 जुलाई को नियंत्रण रेखा के पास एक ‘‘भारतीय ड्रोन (क्वाडकॉप्टर अभियान) को मार गिराने का दावा किया था।
पाकिस्तानी सेना ने तस्वीरें और वीडियो क्लिप भी जारी किए जो दिखाते हें कि क्वाडकॉप्टर ने अपनी उड़ान एक भारतीय चौकी से शुरू की थी और पाकिस्तानी सरजमीन में प्रवेश किया था।
सेना ने दावा किया कि निकाली गई एक तस्वीर साबित करती है कि क्वाडकॉप्टर की खरीदारी के बाद उसे मेसर्स एसकॉम कार्यालय के अंदर ले जाया गया था जो एक भारतीय संचार एवं इलेक्ट्रानिक कंपनी है।
एजेन्सी