cm prakash singh badalचंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरदासपुर आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ प्रस्तावित मुलाकात और बैठक को रद कर दिया है। दोनों के बीच कल चंडीगढ़ में मुलाकात हाेने वाली थी।

राष्ट्रीय सुरक्षा और मीडिया मामले पर मुख्यमंत्री के सलाहकार हरचरण सिंह बैंस ने सोमवार देर शाम बताया कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार मुलाकात के लिए आग्रह किया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने आतंकी हमले की घटना के मद्देनजर प्रस्तावित मुलाकात रद कर दिया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के उच्चायुक्त 29 जुलाई से 1 अगस्त तक चंडीगढ़ के दौरे पर आने वाले थे। ऐसे में संभव है कि उनकी यह यात्रा टल जाए। पाकिस्तानी उच्चायोग की ओर से इस ओर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं है।

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!