भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के एक किसान के बेटे ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 92.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में टॉप किया है। इससे परिवार ने गांव में मिठाई बांटकर खुशी जतायी।
ग्राम सिखोरा निवासी हरीओम सिंह ने बताया वह खेती कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। हरीओम के तीन बेटियॉ व एक बेटा है बेटा आदित्य प्रताप सिह जो क्षेत्र के सिटी पब्लिक स्कूल खेड़ा का 10वीं सीबीएससी बोर्ड का छात्र है। आदित्य प्रताप ने अपने स्कूल मे 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। स्कूल टॉप करने पर विद्यालय प्रबन्धक हरीओम सक्सेना व प्रधानाचार्य श्रीनाथ भारद्धाज ने उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। वहीं परिवार ने मिठाईयॉ बॉट खुशी जाहिर की।