hdfc standard lifeमुंबई, 29 जुलाई । एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा है कि उसकी जीवन बीमा इकाई में स्कॉटलैंड की भागीदार अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 फीसद करने की इच्छुक है। नए कानून के तहत बीमा क्षेत्र में विदेशी हिस्सेदारी सीमा बढ़ाकर 49 प्रतिशत कर दी गई है।

पारेख ने कल यहां कहा कि 15 साल पुरानी एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ में शेष 14 फीसद हिस्सेदारी शेयर बिक्री, पेशकश के जरिये पूरी की जा सकती है। पारेख ने एचडीएफसी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों से कहा, ‘‘हमने अभी तक स्टैंडर्ड लाइफ के साथ चीजों को अंतिम रूप नहीं दिया है। लेकिन उन्होंने संकेत दिया है कि वे अपनी हिस्सेदारी 26 से 35 फीसद पर ले जाना चाहते हैं।

यहां एक आईपीओ की भी संभावना है, क्योंकि तब हमारा अंतर 14 प्रतिशत का होगा।’’ एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन केकी मिस्त्री ने कहा कि एचडीएफसी इस पर अंतिम फैसला होने के बाद ही स्टैंडर्ड लाइफ द्वारा हिस्सेदारी बढ़ाने की औपचारिक घोषणा करेगी। इसमें चार सप्ताह तक का समय लगेगा।

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!