लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में बुधवार को एक स्कूल में मध्याह्न् में मिला दूध पीने से 50 बच्चे अचानक बीमार हो गए। उन्हें आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है।
लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने हाल ही में मध्याह्न् भोजन का नया मेन्यू जारी किया था, जिसमें दूध भी शामिल किया गया था।
पुलिस ने कहा कि मेन्यू के तहत बुधवार को आरए बाजार स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों को दोपहर के भोजन में कोता-चावल के साथ पराग का दूध दिया गया। इसे पीते ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। उल्टी की शिकायत होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
इस बीच बच्चों के बीमार होने की सूचना के बाद अभिभावकों ने स्कूल का घेराव कर हंगामा किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलि
स ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
अधिकारियों ने दूध के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं। स्कूल में दूध का वितरण अक्षय पात्र संस्था की ओर से किया गया था। गौरतलब है कि मध्याह्न् भोजन को लेकर बीएसए और स्कूल प्रशासन की लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है।
इसके पहले लखनऊ के ही क्वींस इंटर कॉलेज में बच्चों को परोसे गए कोते में कीड़े मिले थे, जबकि लखीमपुर में मध्याह्न् भोजन का दूध पीने से 17 बच्चे बीमार हो गए थे।
एजेन्सी