ranbir-singh1लास एंजिल्स, 01 अगस्त ।  गोल्फर रणवीर सिंह सैनी ने इतिहास रचा जब वह यहां स्पेश ओलंपिक विश्व खेलों की गोल्फ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने।

आटिज्म से पीड़ित 14 साल के रणवीर ने कल जीएफ गोल्फ लेवल 2 अल्टरनेट शाट टी प्ले स्पर्धा में स्वर्ण जीता।

रणवीर और उनकी जोड़ीदार मोनिका जादू ने संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रही हांगकांग (सज ल्युंग चुंग और का किट लैम) और निप्पो (ताकेफुमी हियोशी और तादातोशी साकाई) की टीम को नौ शाट से पछाड़ा।

रणवीर को दो साल की उम्र में आटिज्म से पीड़ित पाया गया था। उन्होंने नौ साल की उम्र में गोल्फ खेलना शुरू किया। दो साल पहले रणवीर एशिया प्रशांत विश्व खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय गोल्फर बने थे।

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!