वाशिंगटन, एक अगस्त। ड्यूटी पर हादसे की शिकार एक भारतीय-अमेरिकी आपात चिकित्सा तकनीकी कर्मी के सम्मान में शुक्रवार को न्यू जर्सी में झंडा आधा झुका दिया गया। हिनल पटेल की 25 जुलाई को एक आपात स्थिति में कार्य के दौरान वाहन दुर्घटना में मौत हो गयी थी।
न्यू जर्सी के गवर्नर और रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के दावेदार क्रिस क्रिस्टी के आदेश के बाद पटेल के सम्मान में शुक्रवार को राज्य में झंडा आधा झुका दिया गया।
क्रिस्टी ने कहा, ‘‘अपने समुदाय को स्वास्थ्य सुविधाओं के जरिए उनकी जरूरत का खयाल रखने तथा उनके लिए त्याग हिनल पटेल को अन्य के लिए नायक बनाता है और न्यू जर्सी के सभी नागरिकों के लिए वह सच्ची आदर्श हैं।’’
पटेल ने 2012 में अपना प्रशिक्षण पूरा किया और स्पॉटसवुड इमरजेंसी मेडिकल सर्विस और नार्थ स्टेलटन वोलेंटियर फायर कंपनी की ओर से आपात चिकित्सा सेवा मुहैया कराती थीं। गवर्नर ने कहा, ‘‘हिनल पटेल के निधन से हम बहुत दुखी हैं और उनके परिवार, दोस्तों को हमारी गहरी सहानुभूति।’’