नयी दिल्ली। सरकार ने आज कहा कि एक अध्ययन में पता लगा है कि पुरूषों में मुंह के कैंसर का अधिक खतरा रहता है जबकि महिलाओं में स्तन कैंसर का अधिक खतरा होता है।
एक प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्रीपद येस्सो नाइक ने कहा कि भारतीय चिकित्सा शोध परिषद (आईसीएमआर) द्वारा दिये गये आंकड़ों के अनुसार पुरूषों में मुंह के कैंसर का और महिलाओं में स्तन कैंसर का अधिक खतरा होता है।
आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार पुरूषों में कैंसर से होने वाली मौतों में फेफड़े के कैंसर के कारण होने वाली मौत का हिस्सा 14.7 प्रतिशत है और यह देश में पुरूषों के कैंसर से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण है।
मंत्री ने कहा कि महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों में ‘गर्भाशय कैंसर’ से होने वाली मौतों का प्रतिशत 24.1 है और स्तन कैंसर से होने वाली मौत का प्रतिशत 16.3 है। इस प्रकार महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण स्तन कैंसर है।
एजेन्सी