चेन्नई,03 अगस्त। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन की बल्लेबाजी क्षमताओं पर पूरा भरोसा जताते हुए आज यहां कहा कि भारतीय टीम को लंबी अवधि की क्रिकेट में जिस आलराउंडर की तलााश है वह तमिलनाडु का यह स्पिनर पूरी कर सकता है।
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अश्विन, भुवी और भज्जी तीनों अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं।
अश्विन का टेस्ट औसत 40 है और मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिससे यह कहा जा सके कि वह हमारे लिये आलराउंडर नहीं बन सकता। यह चुनौती है। लोगों को कोई लक्ष्य देना ओर उन्हें टीम की जरूरत के हिसाब से खास पहुलुओं पर सुधार करने के लिये कहना। ’’
कोहली ने फिर कहा कि वह 20 विकेट लेकर टीम को जीत का मौका देने के लिये पांच गेंदबाजों के साथ खेलना पसंद करेंगे और श्रृंखला के दौरान तीन स्पिनरों को भी उतारा जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘आपको टेस्ट मैच जीतने के लिये मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के साथ खेलना पड़ता है और यह अधिक आकषर्क और संतोषप्रद होता है। हां इसकी ( तीन स्पिनरों के साथ खेलना) संभावना है। हमारा लक्ष्य 20 विकेट हासिल करना है।
मेरा मानना है कि यदि आपको इसके लिये टीम को मौका देना है तो अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के साथ खेलना होगा। पांच गेंदबाजों के साथ खेलने का मतलब है कि शीर्ष क्रम के छह बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी। ’’