aatanki1जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ के काफिले पर हमला करने वाले तीन आतंकियों में से एक को जिंदा पकड़ा गया है। आतंकी का नाम कासिम खान बताया जा रहा है जो कि पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है। कासिम की उम्र 20 साल के करीब है। दो को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया, जबकि तीसरे आतंकी को उन्‍हीं तीन लोगों ने धर दबोचा जिन्‍हें आतंकियों ने बंधक बना रखा था।  2008 में मुंबई हमले के दौरान अजमल आमिर कसाब के पकड़ा जाने के सात साल बाद पहली बार कोई आतंकी जिंदा पकड़ाया है।

आतंकवादियों ने उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीमा सुरक्षाबल के एक काफिले पर आज हमला कर दिया। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक दानिश राणा ने बताया कि कि आतंकवादियों ने आज तड़के समरोली के निकट राजमार्ग पर बीएसएफ के एक काफिले पर गोलीबारी की।

अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए और करीब आठ जवान घायल हो गए।

उन्होंने हमले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि काफिला जब जम्मू से श्रीनगर जाते समय नस्सु बेल्ट पहुंचा तभी आतंकवादियों ने उस पर ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया । यह आतंकी हमला ऐसे समय हुआ है जब कुछ ही दिन पहले आतंकवादियों ने पंजाब के दीनानगर पुलिस थाने पर हमला किया था। उधमपुर में पिछले एक दशक से अधिक समय में यह इस प्रकार का पहला हमला है। इस हमले में आठ अन्य लोग घायल हुए हैं ।

दानिश राणा ने बताया कि  सेना और पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

इलाके में और इसके आसपास बड़े स्तर पर तलाश अभियान शुरू कर दिए गए हैं। घटना के कारण राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। आतंकवादियों के बीएसएफ के वाहन पर हमला करने से पहले ही अमरनाथ यात्रियों को ले जा रहा काफिला राजमार्ग को पार कर चुका था।

 

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!