team india aचेन्नई, 06 अगस्त। चार दिवसीय मैच में उन्नीस साबित होने के बाद भारत-ए टीम के सामने कल त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच में आस्ट्रेलिय- ए को रोकने की कड़ी चुनौती होगी । इसमें मेजबान को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

आस्ट्रेलिया-ए टीम का इस दौरे पर इस कदर दबदबा रहा है कि पहले उसने दो मैचों की अनधिकृत टेस्ट श्रृंखला में भारत-ए को हराया । इसके बाद त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका-ए को 10 विकेट से शिकस्त दी ।

यह श्रृंखला मनीष पांडे, केदार जाधव, संजू सैमसन, करूण नायर और कर्ण शर्मा जैसे खिलाड़ियों के लिये अपनी उपयोगिता साबित करने का सुनहरा मौका है ।शीर्ष क्रम के बल्लेबाज करूण नायर एकमात्र खिलाड़ी हैं जो दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भी टीम का हिस्सा थे । भारतीय तेज आक्रमण संदीप शर्मा, रूश कालरा, रिषि धवन और धवल कुलकर्णी के जिम्मे होगा हालांकि चेन्नई की विकेट स्पिनरों की मददगार लग रही है ।

 

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!