काहिरा, 24 अगस्त। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यह उल्लेख करते हुए कि राजग के सत्ता में आने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था में उछाल आया है, भारतीय समुदाय को देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया है । उन्होंने व्यापार बढ़ाने और भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया ।
चुनिंदा भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में आर्थिक और राजनीतिक दोनों मोर्चो पर ‘‘अद्भुत बदलाव’’ हो रहा है तथा नरेंद्र मोदी सरकार देश को ‘‘नयी उंचाइयों’’ पर ले जाने को संकल्पबद्ध है ।
उन्होंने भारतीय समुदाय से ‘‘भारत की तरक्की की कहानी’’ का हिस्सा बनने की अपील की और कहा, ‘‘हम सुशासन, पारदर्शिता, समावेशी और सतत वृद्धि के प्रति संकल्पबद्ध हैं। हम सरकार के रूप में तीव्र आर्थिक विकास के युग में प्रवेश कर रहे हैं । हमारे देश में व्यवसाय को लेकर सकारात्मक और आशावादी भावना है ।’’ विदेश मंत्री ने कहा कि भारत के बारे में सोच और धारणा बदल चुकी है क्योंकि मोदी सरकार ने तीव्र आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए पिछले 15 महीनों में ‘‘इच्छाशक्ति और संकल्प’’ प्रदर्शित किया है ।
सुषमा ने कल शाम उपस्थित जनसमूह से कहा, ‘‘हमने विदेश मामलों में भी बड़ी सफलता अर्जित की है । भारत की महानता की अब एक मजबूत गूॅंज है और मित्रों का हमारा दायरा बढ़ गया है ।’’