मुंबई। अभिनेत्री डॉली बिंद्रा की ओर से राधे मां पर लगाए गए कई संगीन आरोपों के बाद मुंबई पुलिस अब अभिनेत्री का बयान दर्ज करेगी। इससे विवादों से घिरी राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर की मुश्किलें और बढ़ने जा रही हैं। बता दें कि विवादित साध्वी राधे मां पर हाल में टीवी अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने धमकाने और अब उन्होंने राधे मां के करीबी टल्ली बाबा पर छेड़छाड़ और यौन शोषण का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, डॉली बिंद्रा का बयान बोरीवली थाने में दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने डॉली बिंद्रा को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। गौर हो कि डॉली बिंद्रा ने राधे मां की बहुओं और टल्ली बाबा पर यौन शोषण का आरोप समेत यह भी कहा कि राधे मां के इशारे पर यौन प्रताड़ना हुई। डॉली ने इन संगीन आरोपों के साथ पुलिस कमिश्नर और थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें यौन शोषण, धोखाधड़ी, जालसाजी, धमकी, साजिश और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
डॉली ने कहा कि राधे मां के बेटे और उनके एक सहयोगी ने भक्तों के सामने अश्लील हरकत की। राधे मां के बेटे ने मेरे सामने कपड़े उतारे, राधे मां के कहने पर बहुओं ने मेरा यौन शोषण किया, राधे मां के कहने पर बहुओं ने अपने साथ अश्लील डांस करने पर मजबूर किया, राधे मां ने मुझसे किसी और से शारीरिक संबंध बनाने को कहा और राधे मां के कहने पर टल्ली बाबा ने मेरे साथ अश्लील हरकत की।
गौरतलब है कि इससे पहले भी डॉली बिंद्रा राधे मां के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत कर चुकी हैं। शुक्रवार को एक बार फिर कई टीवी चैंनलों पर दिए इंटरव्यू ने राधे की काली करतूतों की कहानी बताई। हालांकि, डॉली के आरोपों पर राधे मां का पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है।
एजेन्सी