मुंबई। अभिनेता सूरज पंचोली का कहना है कि अभी भी उन्हें जिया की बहुत याद आती है और उनका नाम उससे जोड़े जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। बताते चलें कि सूरज पंचोली अपनी प्रेमिका की मौत के मामले में गिरफ्तार किए जाने के कारण 2 साल पहले सुर्खियों में आए है। उन्हें जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार और जेल भेज दिया गया था।
युवा सूरज की जिंदगी में उस समय काफी उथल-पुथल मच गई थी जब उनका नाम इस मामले (जिया) में उभर कर सामने आया था। सूरज ने कहा, मेरा नाम हमेशा उसके साथ जोड़ा जाएगा और मुझे इसके लिए कोई पछतावा नहीं है।
मैं दुखी हूं कि उसने अपना जीवन समाप्त कर लिया। लेकिन कम से कम उसका नाम मेरे साथ है और मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। 25 वर्षीय ब्रिटिश-अमेरिकी अभिनेत्री जिया 2013 में जुहू स्थित अपने घर की छत से लगे पंखे से लटकी हुई पायी गई थीं। सूरज की जिया से मुलाकात फेसबुक से हुई थी और उसके कुछ समय के बाद दोनों में प्यार हो गया था।
‘हीरो’ के 25 वर्षीय अभिनेता ने कहा, अपने जीवन में मैं हर रोज उसे याद करता हूं। जब मैं आपके सामने बैठा हूं तब भी मैं उसे याद कर रहा हूं। अगर मैंने किसी को इतना प्यार किया है तो मुझे उसकी याद आएगी ही।
सूरज ने कहा, वह मुझसे पांच साल बड़ी थी। वह मुझसे ज्यादा परिपक्व थी। जब मैं 21 साल का था उस समय वह 26 साल की थी। वह मुझसे ज्यादा फिल्म जगत को जानती थी।
1983 में आई फिल्म ‘हीरो’ के रीमेक से सूरज एक अभिनेता के तौर पर पदार्पण कर रहे हैं। सुभाई घई और सलमान खान ने इस फिल्म का सह-निर्माण किया है।