apply-pan-cardनई दिल्ली। सॉ़फ्टवेयर अपग्रेड करने की वजह से आयकर विभाग पांच दिनों तक पैन कार्ड अलॉट नहीं कर पाएगा। इन पांच दिनों में जो लोग नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो NDLS और UTIITSL वेब पोर्टलों पर जमा कर सकते हैं। यह दोनों वेब पॉर्टल सरकार की और से अथॉराइज्ड हैं। एक अधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, आयकर विभाग सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन अपग्रेड करने की प्रक्रिया में है।

ऐसे में पैन आवेदकों को सूचित किया जाता है कि 5-9 अक्टूबर के बीच विभाग की ओर से पैन अलॉटमेंट नहीं किया जा सकेगा। हालांकि इस दौरान एनएसडीएल और यूटीआईआईटीएसएल के पैन सर्विस सेंटरों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन पैन ऐप्लिकेशन जमा होते रहेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग में नए चार्जेज बनने के बाद से पैन डेटाबेस के माइग्रेशन के लिए भारी कसरत करनी पड़ रही है और इसलिए सिस्टम को अपडेट करना जरूरी है। विभाग की ओर से जारी बयान में उल्लेख किया गया है, ‘पैन आवेदन के बैकलॉग को तीन दिनों के अंदर क्लियर कर दिया जाएगा। इससे टैक्सपेयर्स को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।’

 

 

By vandna

error: Content is protected !!