नयी दिल्ली, 31 अक्तूबर। केन्द्र सरकार एक नई और बेहतर योजना पर काम कर रही है जिसके तहत प्रतिवर्ष एक राज्य अपनी मर्जी से दूसरे राज्य को चुनेगा और उसकी संस्कृति तथा भाषा को प्रोत्साहित करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ योजना जल्दी ही शुरू की जाएगी । इसका लक्ष्य देश में मौजूद सांस्कृतिक दूरी को कम करना और विभिन्न प्रदेशों में रहने वाले लोगों के बीच संपर्क बढ़ाना है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैंने एक छोटी समिति बनायी है, जो इसकी रूपरेखा पर काम कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि प्रस्तावित योजना को राज्यों की मदद से लागू किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘विचार यह है कि प्रत्येक वर्ष , एक राज्य भारत के किसी भी दूसरे राज्य से जुड़ेगा। उदाहरण के लिए, अगर हरियाणा राज्य वर्ष 2016 के लिए तमिलनाडु से जुड़ना चाहता है, तो हरियाणा के स्कूलों में छात्रों को तमिल भाषा के कम से कम 100 वाक्य सिखाए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें तमिल में एक गीत सिखाया जाएगा। फूड फेस्टिवल हो सकता है, हरियाणा के लोगों के लिए तमिलनाडु भ्रमण की व्यवस्था हो सकती है, और दूसरा राज्य भी इसी तरह का काम कर सकता है।
वर्ष 2017 में हरियाणा किसी दूसरे राज्य से जुड़ेगा और 2018 में किसी तीसरे प्रदेश से। यह कदम भारत की एकता और विविधता की समझ विकसित करेगा।’’ मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का उदाहरण दिया, जिन्होंने एकबार कहा था कि रामेश्वरम से दिल्ली की ट्रेन यात्रा में वह देश की विविधता को अच्छी तरह समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अनुभव ने उन्हें इस विविधता को किसी भी किताब के मुकाबले ज्यादा बेहतर तरीके से समझाया।