102635-ipl-9बेंगलुरु, 6 फरवरी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन-9 के लिए शनिवार को नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वाटसन नीलामी के पहले दौर में सबसे महंगे बिके जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 9 करोड़ 50 लाख रूपये (13 लाख 90 हजार डालर) में खरीदा।

भारत के स्टार हरफनमौला युवराज सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने सात करोड़ रूपये में खरीदा। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और मुंबई इंडियंस के बीच लगी होड़ के बाद आखिर में हैदराबाद ने बोली लगाकर युवराज को खरीदा। पिछले दो सत्र में आरसीबी और दिल्ली डेयरडेविल्स ने युवराज को सबसे महंगे दाम में खरीदा था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को 5.50 करोड़ रूपये में खरीदा।

वहीं आईपीएल में पहली बार शामिल पुणे सुपरजाइंट्स ने केविन पीटरसन को 3.50 करोड़ रूपये में खरीदा। पीटरसन नीलाम होने वाले पहले खिलाड़ी थे जिनके लिये गुजरात लायंस ने भी बोली लगाई थी। पुणे ने ईशांत शर्मा को 3.8 करोड़ रूपये में खरीदा। गुजरात लायंस ने दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ को 2.3 करोड़ रूपये में खरीदा।भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतक जमाने वाले वाटसन को लेकर सबसे ज्यादा होड़ लगी थी। वह पिछले सभी सत्र राजस्थान रायल्स के लिये खेले जो अब दो साल का प्रतिबंध झेल रही है।

ajmera Leader BAMC

पहले सत्र में वह प्लेयर आफ द टूर्नामेंट भी थे। वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। आस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने पहले दौर में किसी ने नहीं खरीदा।नीलामी में उतरने वाले 351 खिलाड़ियों को 714 के पूल में से चुना गया है। इसमें बहुत सी टीमों की नजर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के निलंबन की वजह से रिलीज होने वाले इन खिलाडिय़ों पर रहेगी जो ड्राफ्ट के तहत पुणे और राजकोट की टीमों में शामिल नहीं हो पाए हैं।

युवराज सिंह, शेन वाटसन, इशांत शर्मा, आशीष नेहरा, केविन पीटरसन, डेल स्टेन, एरोन फिंच, मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ को मार्की खिलाड़ी बनाया गया है। नीलामी में ईशांत और युवराज समेत 12 खिलाडिय़ों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए रखा गया है।आईपीएल के जिन फ्रेंचाइजी के पास खिलाडिय़ों को खरीदने के लिए रकम बची है उनमें से सबसे ज्यादा दिल्ली डेयरडेविल्स के पास 37.15 करोड़ रुपए हैं। सनराइजर्स हैदरबाद के पास 30.15 करोड़ रुपए, पुणे के पास 27 करोड़, गुजरात के पास 27 करोड़, किंग्स इलेवन पंजाब के पास 23 करोड़, आरसीबी के पास 21.62 करोड़, केकेआर के पास 17.95 करोड़ और मुंबई इंडियंस के पास 14.40 करोड़ रुपए हैं।

By vandna

error: Content is protected !!