Soldier thapa found alive under Siachen glacier2नई दिल्ली, 10फरवरी। सियाचिन ग्लेशियर में एक सप्ताह पहले बर्फ खिसकने से 30 फुट नीचे दबे रहने के बाद जीवित निकाले गये लांस नायक हनमंथप्पा कोप्पाड जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कोप्पाड को मंगलवार को सियाचिन ग्लेशियर से आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल लाया गया और अस्पताल के अनुसार वह कोमा में हैं और उनकी हालत अत्यंत गंभीर है। पूरा देश उनकी जिंदगी की सलामती की दुआएं मांग रहा है। इस बीच उनकी जिंदगी की खातिर एक महिला ने अपनी किडनी देने की पेशकश की है।

गौर हो कि सियाचिन में देश की हिफाजत को तैनात लांसनायक हनुमनथप्पा 6 मीटर बर्फ में दबकर भी जिन्दा मिले हैं, लेकिन उनकी हालत बेहद खराब है। 6 दिन यानी 144 घंटे तक 35 फीट मोटी बर्फ के नीचे दबे रहने के बाद भी हनुमनथप्पा जिंदा हैं। लेकिन उनकी हालत बेहद गंभीर है। दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके लिए देशभर में दुआएं मांगी जा रही हैं। हनुमनथप्पा के बारे में यह खबर देखकर निधि पांडे ने अपनी किडनी देने की पेशकश कर दी।

ajmera Leader BAMC

हनुमनथप्पा को तरल पदार्थ, रक्त चाप सामान्य करने की दवाएं और एंटीबायोटिक्स दी जा रही हैं। हनुमनथप्पा को वेंटीलेटर पर रखा गया है ताकि कोमा की हालत में उनके फेफड़े काम करते रहें। उनके लिए अगले 24 घंटे बहुत अहम हैं। जम्मू में भी पूर्व सैनिकों और बच्चों ने सियाचन में शहीद हुए जवानों को श्रदांजिल दी और जीवित बचे जवान लांस नायक हनुमनथप्पा की लंबी ऊम्र की कामना की। अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने अस्पताल जाकर बहादुर सैनिक से मुलाकात की और देश से उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने को कहा।

 

By vandna

error: Content is protected !!