LEDनई दिल्ली,10 फरवरी घरेलू प्रकाश दक्षता कार्यक्रम (डीईएलपी) योजना के तहत पूरे देश में रिहायशी क्षेत्रों में 77 करोड़ परंपरागत बल्ब की जगह एलईडी बल्ब लगाये जाने  है। बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी इफीसियेंशी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) देश के 11 राज्यों में योजना को क्रियान्वित कर रही है। सरकार ने बताया कि  ईईएसएल केवल 20 दिन में एक करोड़ बल्ब वितरित कर चुकी है। इससे पहले, जनवरी में पांच करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये जाने का लक्ष्य हासिल किया गया था।

छह करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये जाने के साथ देश में व्यस्त समय में 1,848 मेगावाट बिजली की मांग में कमी लाने में मदद मिली है और करीब दो करोड़ किलोवाट प्रतिदिन उर्जा की बचत हुई। इसके कारण प्रतिदिन आठ करोड़ रुपये से अधिक की बचत हो रही है और 17,352 टन प्रतिदिन कार्बन उत्सर्जन में कमी आयी है।

ajmera Leader BAMC

By vandna

error: Content is protected !!