currentबरेली, 15 फरवरी। बिशारतगंज थाना क्षेत्र में नल लगाने के लिए बोरिंग के दौरान पाइप हाईटेंशन लाइन से टच हो गया। जिससे पाइप में करंट आ गया और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में युवक का ससुर व मिस्त्री भी झुलस गये। मिस्त्री को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बिजली विभाग, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई है ।

ajmera BL 2016-17मृतक की पहचान मनचई मूसाझाग बदायूं निवासी 22 वर्षीय मोइनुद्दीन और घायल मिस्त्री की पहचान अब्दुल सईद के रूप में हुई है। मोइनुद्दीन की 6 महीने पहले बिशारतगंज निवासी रियाजुद्दीन की बेटी सीमा से शादी हुई थी। बाबुल के घर पति की मौत के बाद सीमा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं सीमा के परिजन भी इस हादसे से काफी दुखी हैं। पूरे घर में मातम का माहौल छाया हुआ है।

बताया जा रहा है कि  रविवार को रियाजुद्दीन नल लगवाने के लिए बोरिंग करा रहे थे। बोरिंग के लिए जब पाइप को  ऊपर उठाया गया तो वह ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन को टच कर गया और मोइनुद्दीन करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

By vandna

error: Content is protected !!