sohail-khan-with_wife_19feb_2016219_105928_19_02_2016नई दिल्ली, 20फरवरी। सलमान खान के भाई सोहैल और उनकी पत्नी सीमा खान के बीच कई महीनों से रिश्तों में दूरियां आ गई थी। जिसके चलते सीमा ने  घर छो़ड़ दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक सीमा खान अपने बांद्रा के घर से अपने माता-पिता के घर शिफ्ट हो गयी है। बताया जा रहा है कि सीमा और सोहैल के रिश्ते कई महीनों से टकराव चल रहा था, जिसके बाद सीमा ने यह फैसला किया। पहले भी दोनों के बीच रिश्तों में दूरियां होने की खबरें मीडिया में चुकी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक सोहैल के घर टूटने की वजह फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी बताई जा रहीं हैं। दरअसल बॉलीवुड में यह चर्चा जोरों पर है कि सलमान के छोटे भाई सोहैल खान की जिंदगी में हुमा कुरैशी आ गई है। यह बात सलमान को पसंद नहीं है। सोहैल पहले से शादीशुदा है लेकिन हुमा से उनके अफेयर की चर्चा जोरों पर है। पिछले साल हुमा कुरैशी सोहैल खान की फ्रेंचाईजी मुंबई हीरोज की ब्रांड एमबैसडर रह चुकी हैं, लेकिन अब ब्रांड एमबैसडर दिलवाले फेम अदाकारा कृति सैनन को बनाया गया है।

ajmera BL 2016-17

By vandna

error: Content is protected !!