kanhaiyakumar-jnuनई दिल्ली, 25फरवरी। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हाईकोर्ट में दावा किया कि देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किये गये जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने जेएनयू परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया था। उस कार्यक्रम में कन्हैया ना सिर्फ शामिल हुए थे बल्कि कथित तौर पर देश विरोधी नारेबाजी की गयी थी।

न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी के समक्ष प्रस्तुत 13 पृष्ठ की अपनी स्थिति रिपोर्ट में पुलिस ने दावा किया है कि नौ फरवरी को जेएनयू में आयोजित कार्यक्रम में कन्हैया और अन्य आरोपियों के अलावा कुछ ‘विदेशी तत्वों’ की भी मौजूदगी थी और उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने चेहरे ढक रखे थे।

ajmera BL 2016-17

पुलिस ने अपनी स्थिति रिपोर्ट में कहा है, ‘जांच के दौरान मौके पर मौजूद विभिन्न प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किये गये। जांच के दौरान यह बात निकलकर आयी कि आरोपी कन्हैया जिसने यहां जमानत के लिए याचिका दायर किया है, उसने ना सिर्फ उस कथित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था बल्कि अन्य आरोपी व्यक्तियों की सहमति से वास्तविक तौर पर उसने कार्यक्रम का आयोजन किया था।’

By vandna

error: Content is protected !!