नई दिल्ली,25फरवरी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में चार नई ट्रेनों का एलान करते हुए 2016-17 का रेल बजट पेश किया। उन्होंने रेल यात्री किराया भी नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि ये चुनौतियों का समय और सबसे कठिन दौर है जिसका हम सामना कर रहे हैं। हम शुल्क राजस्व के अतिरिक्त राजस्व के नये स्रोतों का दोहन करेंगे। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे काम भी यात्रियों के जीवन में बदलाव लाते हैं। उन्होंने कहा कि ये बजट आम नागरिकों का आकांक्षाओं का बजट है।

ajmera BL 2016-17पेश है इस रेल बजट में आपके काम की 10 बातें।

1- रेल बजट (2016-17) में इस बार रेल यात्री किराया नहीं बढ़ाया गया है।
2-2020 तक ट्रेनों में जब चाहें तब टिकट मिलेगी।
3-रेलवे के 2 एप्प के जरिए ट्रेन टिकट बुक या कैंसिल होंगे।
4-139 नंबर डॉयल करके भी टिकट कैंसिल कराया जा सकेगा।
5-ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों के बीमा की सुविधा होगी।
6-दिव्यागों के लिए ट्रेन में अलग से टॉयलेट बनाए जाएंगे।
7-रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर 50 फीसदी करेगी ।
8-पत्रकारों के लिए रियायती दर पर टिकटों की ई-बुकिंग पेश की गई।
9-महिलाओं के लिए 24 घंटे की हेल्पलाईन नंबर 182 होगा।

10-हर कैटेगरी के कोच में 30 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।

By vandna

error: Content is protected !!