modi security2बरेली, 27फरवरी। प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी कल बरेली आ रहे हैं। बरेली के रबड़ फैक्ट्री मैदान फतेहगंज पश्चिमी में वह रैली में किसानों से मन की बात करेंगे। बीजेपी देशभर में किसान रैली ऑर्गनाइज कर रही है। रैली में होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री मौजूद रहेंगे। बीजेपी के यूपी चीफ लक्ष्मीकांत वाजपेयी और यूपी इंचार्ज ओम माथुर भी पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल यहां होने वाली ‘किसान कल्याण रैली’ के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों की चप्प-चप्पे पर नजर होगीं। रैली स्थल रबर फैक्ट्री मैदान और उसके आस-पास के क्षेत्रों में खुफिया संगठनों का जाल बिछ गया है। हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है।पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मोदी की रैली की सुरक्षा के लिए भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस)के 50 अधिकारी और अर्धसैनिक बलों और पीएसी के जवानों समेत करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात कि ए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के 2 अधिकारियों के जिम्मे होगी। आतंकवादी निरोधक दस्ते और बम निरोधक दस्ते को भी सक्रिय किया गया है। खुफिया संगठन और एसपीजी के अधिकारी 2 दिन पहले से ही यहां डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि मोदी दिल्ली से 12 बजकर पांच मिनट पर विशेष हवाई जहाज में 12 बजकर 55 मिनट पर बरेली के त्रिशूल हवाई अड्डे पर पहुंचेगे। एक बजे त्रिशूल हवाई अड्डे से वह हैलीकाप्टर से फतेहगंज पश्चिमी पहुंचेगे जहां से सडक मार्ग द्वारा 13 बजकर 25 मिनट पर सभा स्थल आएंगे।
ajmera BL 2016-17
 दूसरी ओर भाजपा सूत्रों ने बताया कि मोदी के साथ रैली को केन्द्रीय मंत्रीगण राजनाथ सिंह, राधा मोहन सिंह, मेनका गांधी, संजीव बालियान, संतोष गंगवार और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी सम्बोधित करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मोदी 1 बजकर 30 मिनट से 2 बजकर 30 मिनट तक जनसभा स्थल पर रहेंगे। 2 बजकर 35 मिनट पर वह सडक मार्ग से फतेहगंज पश्चिमी पहुंचेगे। 3 बजकर 5 मिनट पर उन्हें त्रिशूल हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होना है। अर्से तक रबर फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी और नामी उद्योगों में शुमार हुआ करती थी। इसे वर्ष 1957 में 1760 एकड़ जमीन पर सेठ किलाचंद ने स्थापित किया था और 1962 में यहां प्लांट चालू हुआ। यह फैक्ट्री 1999 से बंद पडी है और उम्मीद है कि किसान कल्याण रैली को संबोधित करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाधान का रास्ता निकालने की बात कह सकते हैं।
 इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सड़क रास्ते से जाएंगे तो उनके काफिले में करीब 40 गाडिय़ां होंगी। रैली के दिन शाहजहांपुर से जलालाबाद, दातागंज, देवचरा और आंवला के रास्ते शाहबाद होकर रामपुर से वाहन दिल्ली की तरफ जाएंगे। इसी रास्ते से दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को लखनऊ की तरफ निकाला जाएगा। भारी वाहनों को सुबह 8 बजें से शाम 4 बजें तक फतेहगंज पश्चिमी के टोला प्लाजा और बिलवा पुल के पास रोक दिया जाएगा। फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा से वाहनों को कस्बे वाली पुरानी सड़क से होकर निकाला जाएगा। रैली की भीड़ समाप्त होने के बाद ही दोनों तरफ से वाहनों को निकलने की इजाजत मिलेगी। गौरतलब है कि फरवरी माह में प्रधानमंत्री की उत्तर प्रदेश में यह दूसरी यात्रा है। मोदी इससे पहले 22 फरवरी को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में रविदास जयंती समारोह में शिरकत करने के साथ काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के शताब्दी दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था।

By vandna

error: Content is protected !!