मथुरा/आगरा, 8मार्च। ब्रज की संकरी गलियों से परेशान होकर हेमा मालिनी ने नैनो कार खरीदी है। उन्होने महाशिवरात्रि पर गरुड़ गोविंद मंदिर में कार की पूजा कराई। अपने ट्विटर अकाउंट पर हेमा मालिनी ने लिखा है कि यह कार उन्होंने वृंदावन की तंग सड़कों पर चलाने के लिए खरीदी है और वे खुद इसे ड्राइव करेंगी।
सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया कि बड़ी गाड़ी से काफी दिक्कतें आती है। भीड़ और ब्रज की संकरी गलियों में ज्यादा परेशानी आती है। लोगों की समस्याओं को जानने से पहले खुद ही कई समस्याओं का सामना करना पडता है। इसलिए हेमा मालिनी ने नैनो कार खरीदी। नैनो कार के जरिए छोटी-छोटी गलियों मुहल्लों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। हेमा मालिनी के साथ उनके भाई कन्नन चक्रवर्ती और भाभी प्रभा चक्रवर्ती भी थीं।