बरेली, 8 मार्च। श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह कराने के लिए एक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक होंगे।
ट्रस्ट की ओर से इस बार निर्धन परिवारों की 51 कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। 17 अप्रैल को गांधी उद्यान के जल तरंग में कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नाईक मंच पर गरीब कन्याओं को आशीर्वाद देंगे। ट्रस्ट के सर्वराकार पंडित सुशील कुमार पाठक ने बताया कि वैवाहिक अनुष्ठान में साईं भजन संध्या के साथ ही नगर की दो विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में डॉ. राहुल अवस्थी की चर्चित गीतकृति हमें तुम गुनगुनाओगे का लोकार्पण भी मुख्य अतिथि राज्यपाल के हाथों किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्धन परिवार अपनी कन्या की शादी के लिए शहामतगंज स्थित श्री साईं बाबा मंदिर में 31 मार्च तक नाम दे सकता है। कार्यक्रम में एसके दुबे, हितेश पाठक, शिवशंकर सक्सेना, ज्ञानेंद्र शर्मा, अनिल झा, दिलीप झा, आकाश पुष्कर, अशर्फी लाल पाठक, अशोक ठाकुर आदि मौजूद रहे।