shahid-afridi-1.jpg.pagespeed.ic.jFz841c1h5कोलकाता, 15 मार्च। पाकिस्तान के क्रिकेटरों को भारत में अधिक प्यार मिलने का बयान देने के लिए अपने देश में लोगों के निशाने पर आए कप्तान शाहिद अफरीदी ने आज इस मामले को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि उनका इरादा अपने देश को नीचा दिखाने का नहीं था। अफरीदी ने कहा है कि वह आईसीसी विश्व टी20 के लिए आने के बाद हुई प्रेस काफ्रेंस में पाकिस्तानी प्रशंसकों के अपमान की कोशिश नहीं कर रहे थे।

अफरीदी ने कहा कि एक पत्रकार ने मुझसे सवाल पूछा और मैंने सकारात्मक जवाब देने की कोशिश की क्योंकि मुझे पता है कि मैं जो भी कहूंगा उसे पूरी दुनिया में सुना जाएगा। इसलिए मैं सिर्फ बाकी दुनिया को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश कर रहा था कि हमें भारत में खेलने में काफी लुत्फ आता है।’

उन्होंने कहा, ‘वसीम अकरम हो या वकार यूनिस या इंजमाम वे सब भी कहते हैं कि उन्हें यहां काफी सम्मान मिलता है क्योंकि भारत में क्रिकेट की पूजा जैसी होती है। आप इमरान भाई से भी पूछ सकते हो कि यहां क्रिकेट धर्म है।

ajmera institute of media studies, bareillyअफरीदी ने कहा, ‘मैं सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान नहीं हूं लेकिन मैं यहां पाकिस्तान के सभी लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और मुझे लगता है कि अगर कोई मेरे बयान को सकारात्मक रूप से देखता है जो जाहिर है कि मेरे कहने का मतलब यह नहीं था कि कोई मेरे लिए पाकिस्तानी प्रशंसकों से अधिक मायने रखता है। मेरी पूरी पहचान पाकिस्तान से है।’

रविवार को दिए बयान के लिए पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने अफरीदी की आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक करार दिया था। इसके लिए लाहौर में अफरीदी को कानूनी नोटिस भी जारी किया गया है।

 

By vandna

error: Content is protected !!