mauka maukaनई दिल्ली, 16 मार्च। वर्ल्ड कप टी-20 का आगाज हो चुका है। इसके साथ ही पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान धूम मचाने वाला ‘मौका मौका’ विज्ञापन भी एक बार फिर आ गया है। पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले मैच को लेकर बनाए गए इस विज्ञापन में पाकिस्तानी फैन पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से जीत के लिए भावुक अपील करता हुआ दिख रहा है।

ajmera institute of media studies, bareilly

दोनों टीमें (भारत और पाकिस्तान) 19 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में भिडेंगी। वर्ल्ड टी20 में अभी तक भारत और पाकिस्तान का चार बार आमना- सामना हुआ है और चारों बार भारत को ही जीत मिली है। यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होनेवाला है जिस पर दोनों देशों के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें रहेंगी।

VIDEO देखने के लिए CLICK करें

By vandna

error: Content is protected !!