t20 world xiकोलकाता, 4 अप्रैल। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी टी20 विश्व एकादश का कप्तान चुना गया जबकि टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी टीम जगह मिली है। पूर्व क्रिकेटरों और कमेंटेटरों के एक समूह ने टी20 विश्व कप में खिलाडि़यों के प्रदर्शन के आधार पर महिला और पुरूष टीम का चयन किया। इस टीम में भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को स्थान नहीं मिला है।

टी20 विश्व कप में कोहली को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया जिन्होंने 136.50 की औसत से 273 रन बनाये जबकि उनका स्ट्राइक रेट 146.77 रहा। कोहली ने 29 चैके और पांच छक्के लगाये और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में बांग्लादेश के तमीम इकबाल (295) के बाद दूसरे स्थान पर रहे। नेहरा ने लगभग हर मैच में भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। उसने पांच मैच में विकेट तो पांच ही लिये लेकिन काफी किफायती गेंदबाजी की।

ajmera institute of media studies, bareillyइन दोनों के अलावा पुरुष टीम में इंग्लैंड के चार, वेस्टइंडीज के दो, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी हैं। इसमें 12वें खिलाड़ी बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान हैं। टीम में पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी नहीं है। महिला टीम में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है। इसमें न्यूजीलैंड के चार, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दो जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का एक-एक खिलाड़ी है। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को महिला टीम का कप्तान चुना गया।

By vandna

error: Content is protected !!