bareilly news seminar in rbcet 0504201601बरेली, 5 अप्रैल। रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यूट के आॅडिटोरियम में ‘‘ इंजीनियरिंग ट्रेण्ड्स इन लाइट आॅफ मेक इन इण्डिया’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कान्फ्रेंस के प्रमुख वक्ता और पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक के प्रोजेक्ट आॅफिसर ई0 अमित अस्थाना ने रैपिड प्रोटोटाइप के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक ऐसी तकनीक है जिससे हम कोई भी वस्तु 3डी प्रिन्टर की सहायता से तुरन्त ही प्रिन्ट कर सकते हैं। इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को मैकेट्राॅनिक्स के बारे में बताया और कहा कि इस क्षेत्र में इंजीनियरिंग की सभी प्रमुख शाखाओं के ज्ञान की आवश्यकता होती है।

bareilly news seminar in rbcet 0504201602संस्थान के प्रबंध निदेशक ई0 नवीन प्रसाद माथुर ने इंजीनियर और टैक्नोलाॅजिस्ट का अन्तर बताते हुए तकनीकि के महत्व पर चर्चा की। निदेशक (इंजीनियरिंग) डा0 विनीत अग्रवाल ने राष्ट्रीय कान्फ्रेंस तथा इसके विषय के बारे में विस्तार से बताया और इंजीनियर्स द्वारा विकसित किये गये नये-नये आविष्कारों पर चर्चा की। उन्होंने कम्प्यूटर साइंस, वायरलेस नेटवर्किगं, इलैक्ट्राॅनिक्स, इलैक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल इंजीनियरिंग से सम्बन्धित कुछ रोचक एवं महत्वपूर्ण उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी। निदेशक डाॅ0 नीरज सक्सेना ने सफलता के दस सूत्र बताते हुए छात्रों को कहा कि सफल होने के लिए किसी भी विषय की मूलभूत जानकारी होना अति आवश्यक है एवं इंजीनियरिंग के छात्रों को अपने समर ट्रेनिंग के दौरान पूरे मन से कार्य करना चाहिये और कुछ नया सीखने की कोशिश करना चाहिये।

ajmera institute of media studies, bareillyदूरदर्शन केन्द्र से आये ई0 सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि शीघ्र ही स्मार्ट फोन पर बिना इन्टरनेट केइस्तेमाल से दूरदर्शन एवं अन्य चैनल बिना शुल्क के देखे जा सकेंगे। उन्होंने विस्तार से चर्चा करते हुए ब्राॅडकास्टिंग क्षेत्र की बारीकियों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया।

इससे पूर्व संस्थान की अधिशासी अध्यक्षा श्रीमती वीना माथुर, प्रबन्ध निदेशक ई0 नवीन प्रसाद माथुर, सर्वजीत सेनगुप्ता, श्रीमती संध्या गुप्ता, निदेशक डाॅ0 नीरज सक्सेना, निदेशक डा0 विनीत अग्रवाल, मुख्य वक्ता ई0 अमित अस्थाना, प्रोजेक्ट आॅफिसर, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक, ई0 सुनील कुमार, दूरदर्शन केन्द्र ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन कु0 राधा राना ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे ं डा0 राजेश वर्मा, डा0 आशीष मिश्रा, ई0 राजीव पाठक, ई0 मयंक प्रकाश अग्रवाल, ई0 अंशू अग्रवाल, ई0 अमित जौहरी, ई0 गौरव सिंह, ई0 प्रियंका भटनागर, ई0 आसिफा आदि का विशेष सहयोग रहा।

By vandna

error: Content is protected !!