बरेली, 5 अप्रैल। इज्जतनगर मंडल के भोजीपुरा-देबरनिंया स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 9/ए (जादोपुर गांव) रेल पथ मरम्मत के लिए 6 अप्रैल को प्रातः 08.30 बजे से सायं 17.00 बजे तक बन्द रहेगा।
उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग भारी वाहनों के लिए रिच्छा रोड पर स्थित समपार संख्या 21/ए तथा हल्के वाहनों के लिए हंसा रोड पर स्थित समपार सं. 5/सी से होगा।