modi in kamakhya devi templeगुवाहाटी, 8 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार की शुरूआत नीलाचर पर्वत पर स्थित भगवती मां कामाख्या देवी के ऐतिहासिक मंदिर में उनकी पूजा अर्चना से की। बीती रात यहां पहुंचे मोदी आज सुबह कामाख्या मंदिर पहुंचे। इसके बाद वे कड़ी सुरक्षा केे बीच पवित्र मंदिर में भगवती की पूजा-अर्चना करने के लिए गए।

मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने दुर्गा मां और उनके विभिन्न अवतारों के लिए समर्पित शक्ति पीठ में भी नवरात्रि के पहले दिन पूजा की। मोदी ने इस मंदिर में पहली बार दर्शन किए हैं। वह मंदिर के बाहर आने के बाद उनका इंतजार कर रहे लोगों के पास गए और उन्होंने उनके साथ हाथ मिलाया। इसके बाद वह असम के 61 निर्वाचन क्षेत्रों में 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रचार करने के लिए रवाना हो गए। मोदी आज शाम दिल्ली लौटने से पहले रोहा, रंगिया, सोरभोग और गुवाहाटी में जन सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने चार अप्रैल को पहले चरण के मतदान के लिए भी राज्य में चुनाव प्रचार किया था।

By vandna

error: Content is protected !!