kezariwalनई दिल्ली, 9 अप्रैल। आम आदमी सेना के कार्यकर्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंका। हालांकि वहां मौजूद लोगों की वजह से जूता उनको लग नहीं पाया। युवक ने जूता फेंकने से पहले उन पर एक सीडी भी फेंकी गई थी। हमलावर की पहचान वेद प्रकाश के तौर पर हुई है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
हमलावर सीएनजी स्टिकर के वितरण में कथित अनियमितताओं की बात कर रहा था और उसने दावा किया कि उसने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ajmera institute of media studies, bareillyयह घटना दिल्ली सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान हुई, जिसे केजरीवाल 15 अप्रैल से समविषम योजना के दूसरे चरण की शुरूआत को लेकर संबोधित कर रहे थे।
जूता मुख्यमंत्री केजरीवाल से दूर गिरा। केजरीवाल पर इससे पहले स्याही फेंकी गई थी। इसके अलावा केजरीवाल को पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया था।
जूता फेंकने वाले युवक की आयु 26 से 27 वर्ष है। जब उसे ले जाया जा रहा था तब वह चिल्ला कर दिल्ली में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ चिल्ला रहा था। केजरीवाल ने बाद में अपना संवाददाता सम्मेलन जारी रखा।

young man threw a shoe at Kejriwal

By vandna

error: Content is protected !!